कुमाऊं के किसानों का पहली बार ऑनलाइन पंजीकरण

रुद्रपुर। कुमाऊं में पहली बार खरीफ खरीद सत्र 2022-23 के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण होगा। इसी के आधार पर क्रय केंद्र पर किसानों के धान की खरीद होगी। इसके लिए आरएफसी विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने किसानों के पंजीकरण के लिए किसान पंजीकरण वाहन का शुभांरभ कर दिया है। पहले चरण में रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज में इस वाहन का शुभारंभ किया है। गुरुवार को आएफसी बीएस चलाल ने रुद्रपुर और किच्छा में इस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आरएफसी ने बताया कि पहले चरण में रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज में किसान पंजीकरण वाहनों को रवाना किया गया है। जल्द ही खटीमा, टनकपुर, काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, रामनगर, हल्द्वानी के लिये वाहन संचालित किये जायेंगे। बताया कि ये वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों का पंजीकरण करेंगे। पंजीकरण के दौरान किसानों को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नाम-पता और खाता-खतौनी की डिटेल और बैंक पासबुक आदि जानकारियां देनी होंगी। पटवारी किसानों के इस डाटा का धरातलीय सर्वे करेंगे। तहसील से सत्यापन के बाद पोर्टल में किसान का पूरा बायोडाटा दिखायी देगा। उन्होंने बताया कि इस बार ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही किसानों के धान की खरीद क्रय केंद्रों पर की जाएगी। जिन किसानों का डाटा पोर्टल में दर्ज नहीं होगा उनके धान की खरीद क्रय केंद्रों में नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि पोर्टल में डाटा रिकार्ड करने का उद्देश्य पारदर्शिता के साथ काम करना और किसानों को अधिक से अधिक सुविधा देना है। इससे पूर्व आरएफसी का रुद्रपुर मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व मंडी एसोसिएशन ने बुके देकर स्वागत किया। यहां राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवीशंकर अग्रवाल, महामंत्री अमित जिंदल, अजय वंशल, संदीप गुगलानी, गगन गर्ग, रोहित मित्तल, सतीश घीक, गौरव अग्रवाल, विकास गुंबर, संरक्षक कस्तूरी लाल गुगलानी, आरएफसी के वरिष्ठ विपणन अधिकारी हेमंत जोशी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version