कुमाऊं मंडल के आरओ व एआरओ का दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू

रुद्रपुर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कुमाऊं मंडल के सभी रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण आयोग द्वारा नामित एनएलएमटी के ट्रेनरों ने प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने ऑनलाइन किया। उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान एवं पंचायतीराज संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल के 22 रिटर्निंग आफिसर और 21 सहायक रिटर्निंग आफिसरों ने प्रशिक्षण लिया। इस दौरान सभी को नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, प्रतीक चिह्नों का आवंटन, पोस्टल बैलेट पेपर समेत चुनाव से संबंधित कई जानकारियों का प्रशिक्षण दिया गया। यहां संस्थान के निदेशक आरडी पालीवाल, उप जिला निर्चाचन अधिकारी एनएन मिश्र, प्रोग्राफ आफिसर एमपी खाली, चंचल सिंह बोहरा, समन्वयक विधि उपाध्याय, लाईजन आफिसर उदय प्रताप एवं समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version