Site icon RNS INDIA NEWS

कमिश्नर से बदहाल सड़क को दुरुस्त करने की मांग

हल्द्वानी। भीमताल क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात कर क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने बताया कि अमृतपुर-जमरानी-बानना मोटर मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। भीमताल के कांग्रेस नेताओं के शिष्टमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मंडलायुक्त रावत को बताया कि अमृतपुर-जमरानी-बानना मोटर मार्ग कई जगह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। गधेरों से आने वाला पानी कई स्थानों पर सड़क को पूरी तरह से नालियों में तब्दील कर चुका है। सड़कों पर झाड़ियां उगने व मलवा आने से हादसे हो रहे हैं। सड़क की सुरक्षा दिवारें भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कांग्रेस नेता केदार पलड़िया ने कहा कि यह रोड धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। इस मार्ग से छोटा कैलाश के लिए कई धार्मिक यात्री आवागमन करते हैं। मार्ग बदहाल होने से यात्रियों व ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मनोज शर्मा ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्य लिंक मार्ग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों की समस्याओं पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। शिष्टमण्डल में केदार पलड़िया, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा व हरीश आर्या मौजूद रहे।


Exit mobile version