कुमाऊं आयुक्त ने किया गरिमा का सम्मान

रुद्रपुर। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में पहले ही प्रयास में 39वीं रैंक प्राप्त करने वाली गरिमा नरूला को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कमिश्नर ने गरिमा के घर ईश्वर कॉलोनी रुद्रपुर पहुंचकर बुके और मोमेन्टो देकर उनका सम्मान किया। कमिश्नर रावत ने सभी छात्र-छत्राओं के लिए कहा कि जरूरी नहीं है हम बड़े-बड़े शहरों में जाकर ही परीक्षाओं की तैयारियां करें, तभी हम सफल होंगे। अगर मन में ठान लें कि हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही है तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। उन्होंने गरिमा के पिता विपिन नरूला और मां शारदा नरूला से भी बातचीत की। गरिमा ने बताया कि उन्होंने शुरुआती पढ़ाई आरएएन स्कूल से की और 2017 में इंटर में ऊधमसिंह नगर टॉपर भी बनीं। कमिश्नर ने परिवार को बधाई देते हुए खुशी जताई। इस दौरान बधाई देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, एडीएम जयभारत सिंह, एसडीएम मनीष बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल के साथ ही अन्य संबंधी भी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version