12/03/2022
कुकर्म के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने एक नाबालिग के साथ कुकर्म करने के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि क्षेत्र आरोपी उसके नाबालिग पुत्र को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहां उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। पीड़ित पिता का आरोप है कि जब उसके नाबालिग पुत्र ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पुत्र को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 377, 323, 506, 511 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस बीच पुलिस ने आरोपी चंद्रवाटिका वार्ड-15 के मुवस्सिर को मुख्य चौक से गिरफ्तार कर लिया। जिसको न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सुप्रिया नेगी, बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह आदि आरक्षी शामिल थे।