क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा ने दूरस्थ चौकी जैंती का किया भ्रमण

अल्मोड़ा। क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा थाना लमगड़ा के चौकी जैंती का भ्रमण कर चौकी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों व सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। मीटिंग में उपस्थित जनों से क्षेत्र में बेहतर पुलिस व्यवस्था हेतु समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की गई तथा बताए गए सुझावों पर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया तथा चौकी क्षेत्र में शान्ति, कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत ड्रग्स के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर क्षेत्र को ड्रग्स मुक्त रखने हेतु नशे के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया, साईबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए किसी भी अज्ञात व्यक्ति को फोन पर अपने बैंक, एटीएम व अन्य निजी जानकारी नहीं देने, साथ ही अन्य बचाव के उपाय सहित हेल्पलाईन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी। क्षेत्राधिकारी द्वारा सभी को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किसी भी व्यक्ति को किरायेदार रखने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से कराने व बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की जानकारी दी गई।


Exit mobile version