क्षतिग्रस्त मकानों का ट्रीटमेंट मुआवजा दे कंपनी
चमोली। मंगलवार को रेल लाइन प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक में ब्लास्टिंग से दरारें आए मकानों को ट्रीटमेंट मुआवजा देने की मांग की गई। यही नहीं वन पंचायत में कटे पेड़ों का जल्द भुगतान करने की मांग की गई।
प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र नयाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्थानीय युवाओं को योग्यता के अनुसार रोजगार देने की मांग की गई। कहा गया कि रेल लाइन निर्माण में हो रही ब्लास्टिंग से कई मकानों में दरारें आ रही है। यही नहीं गौचर और आसपास के क्षेत्रों में वन पंचायत में कई पेड़ों का कटान किया गया है। लेकिन आज तक वन पंचायतों को किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है। बैठक में समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों पर भी चर्चा की गई और कहा गया कि समस्याओं के लिए आगे भी संघर्ष किया जाएगा। बैठक में लक्ष्मण सिंह राणा, अवनीश चौधरी, दलवीर कनवासी, सुनील कुमार, सुरेंद्र लाल, संदीप नेगी, हरीश नयाल, राकेश लिंगवाल, नवीन टाकुली, पंकज भंडारी आदि मौजूद थे।