क्रूरता पूर्वक गोवंश ले जा रहा वाहन पकड़ा

रुड़की(आरएनएस)। गोवंश को वाहन में क्रूरता पूर्वक ले जा रहे एक वाहन को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरोपी गोवंश को वध के लिए ले जा रहा था। इस संबंध में पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है। क्षेत्र के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कुछ लोग गोवंश को एक वाहन में क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे हैं। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गंग नहर पुल पर वाहन को रोक लिया। जिसमें गोवंश मौजूद था। पिकअप गाड़ी में क्रूरता पूर्वक ले जाए जा रहे गोवंश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आलोक शर्मा, अविनाश शर्मा, पुनीत भटनागर, सतीश शर्मा, अशोक पांडे, उत्तम सैनी आदि शामिल रहे। चालक ने पुलिस को बताया कि वह गोवंश को मंडावली से लेकर लाठर देवा शेख की ओर जा रहा था। गोवंश को मुक्त करा कर ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। शहर चौकी प्रभारी नवीन नेगी ने बताया कि वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है। जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version