कृषि विभाग में गड़बड़ी को लेकर कार्यालय घेरा

ऋषिकेश।  राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने कृषि विभाग के खिलाफ हल्ला बोला है। उन्होंने कृषि विभाग पर ट्रैक्टर वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर मामले में कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला ब्लॉक के कृषि कार्यालय का घेराव किया। पार्टी के संयोजक शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि एक ओर गरीब किसानों को खाद, बीज और विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए मोहताज होना पड़ रहा है, वहीं कृषि विभाग ने एक ही परिवार को चार-चार ट्रैक्टर वितरित कर दिए। जबकि वर्तमान में वे ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मेरठ में चल रहे हैं। इस घोटाले की जांच करने के लिए कृषि निदेशक को पत्र लिखकर सभी तथ्यों से अवगत कराया गया। कृषि निदेशक ने जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। घेराव करने वालों में राजेंद्र पंत, सुलोचना ईष्टवाल, मंजू रावत, राजेंद्र गुसाईं, विनोद कोठियाल, कलावती नेगी, प्रमोद डोभाल, रजनी मिश्रा, दीपक कंडारी, दिव्या चौहान, बलदीप सिंह बिष्ट, शूरवीर शाह, रोशन सिंह आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version