क्यारकुली में सोलर पावर की संभावनाएं : उनियाल
मसूरी। मसूरी विधानसभा के बूथ नंबर 104 ग्राम पंचायत क्यारकुली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात ग्रामीण क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रेरणादायी रही। मंन्नाण चौक पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। उनियाल ने कहा कि गुजरात के एक गांव में सौर ऊर्जा लगाने के बाद ग्रामीणों को बिल जमा करने से मुक्ति मिल गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा क्यारकुली में सोलर पावर की बहुत संभावना हैं। ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से कहा कि वह इस ग्राम को सूर्य ग्राम के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग वन पंचायत ऐक्ट में काफी बदलाव कर रहे हैं, ताकि उसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। काश्तकार को अपने खेतों में कुछ प्रजातियों को छोड़कर बाकी पेड़ काटने की अनुमति मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी होगी। संशोधन में ग्रामीणों को व्यापक अधिकार दिए जा रहे हैं, ताकि उनकी भागीदारी बढ़ सके। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राकेश रावत ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री कुशाल राणा, सभासद अरविंद सेमवाल, मदन मोहन शर्मा, डीएफओ आशुतोष सिंह, गजेंद्र रावत, इंद्र सिंह रावत, आनंद रावत, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, रेंज अधिकारी शिव प्रसाद गैरोला, डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल आदि मौजूद रहे।