कृषक प्रशिक्षण एवं पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ

रुद्रपुर। बुधवार को पंतनगर विश्वविद्यालय में केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से वित्त पोषित अखिल भारतीय समंवित शोध परियोजना-फ्रिजवाल के तहत ग्राम झुका फॉर्म सितारगंज में कृषक प्रशिक्षण एवं पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पशु प्रजनन डॉ. चन्द्र वीर सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी गोपालकों एवं परियोजना टीम सदस्यों का उत्साहवर्धन के साथ-साथ गाय एवं गो-वत्सों की देखरेख एवं आवास व्यवस्था के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कृषक प्रषिक्षण के दौरान गौ-पालकों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ शिविर में कुल 10 गोपशुओं का स्वास्थ्य निरीक्षण कर उपचार किया गया। पशुओं का स्वास्थ्य निरीक्षण एवं उपचार प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पशु चिकित्सा एवं प्रसूति विभाग डॉ. शिव प्रसाद ने किया। पशु प्रजनन विभाग ने गाबिन बछियों की प्रसव पूर्व एवं प्रसवों के बाद देखभाल की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी डॉ. चन्द्र भान सिंह ने किया। इस दौरान कुल 52 पशुपालकों ने प्रतिभाग किया।


Exit mobile version