कृषक बाजार में पहाड़ी उत्पादों की रही मांग

चम्पावत। चम्पावत बस स्टेशन में रविवार को किसान साप्ताहिक बाजार लगा। इस दौरान स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं और दूर-दराज के काश्तकारों ने स्टॉल लगाए। कृषक हाट बाजार में सबसे अधिक मांग पहाड़ी उत्पादों की रही। काश्तकार डिसू पांडे ने बताया कि बाजार में सबसे अधिक मांग गेठी, काले भट्ट और भांग की है। उन्होंने बताया कि सुबह से 30 किलो गेठी की वह ब्रिकी कर चुके हैं। गेठी डायबिटीज की राम बाण औषधि है। इसके अलावा गहत, गडेरी, पालक, माल्टा, गलगल व अन्य दुग्ध उत्पादों की लोगों ने जमकर खरीददारी की।