कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च कर तिरंगा लहराने के लिए प्रोत्साहित किया

विकासनगर। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के साथ थाने में महोत्सव मनाया। इस मौके पर सभी पुलिस कर्मियों ने थाने पर तिरंगा लहराया। पुलिस कर्मियों ने तिरंगे के साथ बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को तिरंगे को लेकर जागरूक किया। फ्लैग मार्च के दौरान हाथों में तिरंगा थामे पुलिस कर्मियों ने लोगों से आजादी का जश्न मनाने के साथ साथ घर घर में तिरंगा लहराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि आजादी के जश्न को सभी लोग जमकर मनायें। इस मौके पर एसएसआई दीपक मैठाण सहित सभी चौकी इंचार्ज, एसआई व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


Exit mobile version