कोतवाली में शिकायत देकर पुत्री के साथ छेड़छाड़ का लगाया आरोप

काशीपुर(आरएनएस)।  गांव के युवक पर बेटी से जबरन छेड़छाड़, उससे अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाकर ग्राम केशोवाला निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को दी तहरीर में महिला ने कहा कि उसकी बेटी रात आठ बजे घर के पास से भूसा लेकर आ रही थी। गांव का एक युवक आया और बेटी को जबरन पकड़ लिया। उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध पर वह मारपीट करने लगा। मुश्किल से उसकी बेटी बचकर घर पहुंची तो उसने इसकी जानकारी दी। परिवार वाले आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो उसके परिवार वालों ने शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।