31/05/2024
कोटी के ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत की शिकायत की

नई टिहरी(आरएनएस)। ब्लाक चंबा के तहत देवरी तल्ली के ग्राम कोटी के ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित को पत्र सौंपकर गांव की पेयजल किल्लत को दूर करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों को मवेशियों को पानी पिलाने में तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में गौरव, सोहन लाल कोठारी, बालेंद्रु उनियाल, सतीश, सुनील आदि ने डीएम को सौंपे पत्र में बताया कि गांव में महीनों से निरंतर पेयजल किल्लत बनी हुई है। बार-बार की शिकायतों के बाद भी जल संस्थान ध्यान नहीं दे रहा है। निर्माणाधीन सोलर पंपिंग योजना को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाय, ताकि ग्रामीणों की पेयजल किल्लत दूर हो सके।