13/07/2025
कोटद्वार में छह लाख की चरस के साथ दो गिरफ्तार

कोटद्वार(आरएनएस)। कोटद्वार पुलिस ने 6 लाख रुपये कीमत की 3.08 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 2 नशा सप्लायरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अवैध चरस को तस्कर कांवड़ यात्रा में बेचने ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस दोनों को पकड़ लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू पुलिस टीम थाना क्षेत्रांर्गत चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने 2 मोटर साइकिल सवार युवकों को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी के दौरान दोनों युवकों से 3. 08 किग्रां अवैध चरस बरामद की गई। इस पर पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरीश, पुत्र बाबूराम, निवासी- मोहल्ला कल्लूगंज नजीबाबाद व संजीव कुमार छेत्री उर्फ छोटू, पुत्र स्व. दौलत सिंह, निवासी मंदाकिनी नगर, नजीबाबाद रोड, कोटद्वार बताया। दोनों आरोपियों से क्रमश: 530 ग्राम व 2.550 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा इस चरस को हरिद्वार व ऋषिकेश क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान बेचने हेतु ले जाया जा रहा था। दोनों आरोपियों पर कोतवाली में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।