दिल्ली पुलिस ने की कोटद्वार की दवा कंपनी में छापेमारी, एंटीबायोटिक इंजेक्शन पर लगाते थे रेमडेसिविर का लेबल

एंटीबायोटिक दवाइयों पर रेमेडीशिवर इंजेक्शन के लेबल लगाकर महंगे दामों पर बेचे जाने की थी शिकायत

कोटद्वार। कोटद्वार की एक दवा कंपनी में एंटीबायोटिक दवाइयों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के लेबल लगाकर महंगे दामों पर बेचे जाने संबंधी मामले में शुक्रवार सुबह कोटद्वार कोतवाली पुलिस की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ कंपनी में छापेमारी की। पुलिस ने कंपनी स्वामी विश्द सिंह चौहान से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि विशद सिंह से यह कंपनी आदित्य गौतम नाम के व्यक्ति ने लीज पर ली थी। कंपनी में सैनिटाइजर के अलावा कई अन्य दवाइयां भी बनाई जा रही थी। बताया कि इन्हीं दवाइयों की आड़ में आदित्य गौतम बाहर से एंटीबायोटिक इंजेक्शन की खरीद करता था और इंजेक्शन पर रेमडेसिविर इंजेक्शन का नाम चस्पा कर उसे बाजार में महंगे दामों पर भेजता था। बताया कि यह सारे कार्य रुडक़ी में होता था। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने ज्वालापुर क्षेत्र में वतन सिंह नामक एक व्यक्ति के कब्जे से एंटीबायोटिक इंजेक्शन बरामद किए। बताया कि कोटद्वार की फैक्ट्री में ना तो इंजेक्शन बरामद हुए और ना ही इंजेक्शन पर लगाए जाने वाले लेबल मिले।