कोटद्वार में 19 से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती

भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा

पौड़ी। अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर पौड़ी के डीएम ने सभी रेखीय विभागों की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि इस भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर 8 अगस्त तक प्लान तैयार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को दलालों से बचाने के लिए डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने पुलिस अफसरों को खुफिया टीमें तैयार करने को कहा है। केंद्र पर भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त को सुबह 3 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को भर्ती स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने को कहा। उन्होंने कहा कि 19 से 31 अगस्त तक कोटद्वार चलने वाली इस भर्ती रैली में गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। भर्ती रैली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल चाहिए तो इसकी रिपोर्ट दे दी जाए ताकि शासन स्तर से वार्ता कर समय पुलिस बल उपलब्ध हो सके। डीएम ने कहा कि अगले सप्ताह एसएसपी, भर्ती के नोडल अधिकारी और वह स्वयं भर्ती स्थल का निरीक्षण करेंगे। भर्ती के दौरान यातायात बाधित न हो इसके लिए पुलिस पुख्ता रूट डायवर्जन प्लान तैयार करेगी। पुलिस अफसरों ने बताया कि दो दिन के भीतर आर्मी अफसरों के साथ भर्ती स्थल का निरीक्षण कर स्थिति साफ कर दी जाएगी। लोनिवि को भर्ती स्थल के अंदर व बाहर की बैरिकेटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ लाईट, जनरेटर, लाउड स्पीकर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया।


Exit mobile version