कोट गांव की महिला पर भालू ने हमला कर जख्मी किया

नई टिहरी। बालगंगा रेंज की गोनगढ़ पट्टी के कोट गांव की एक महिला पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। महिला को एंबुलेंस सेवा से सीएचसी बेलेश्वर ले जाया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा है। बालगंगा रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह क्षेत्र के वन आरक्षी सुधीर मैठाणी ने सूचना दी कि कोट गांव की जमुना देवी(48) पत्नी राजेन्द्र सिंह गांव के समीप वाडु तोक में जानवरों के लिये चारा पत्ती लेने गई थी। इस दौरान भालू ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। अन्य महिलाओं के भारी शोर मचाने पर भालू महिला को जख्मी कर भाग गया। जिसके बाद ग्रामीण जख्मी हालत में महिला को पीठ पर लादकर सड़क तक लाये, जहां से एंबुलेंस सेवा से महिला को सीएचसी बेलेश्वर लाया गया। रेंज अधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।