हाईकोर्ट ने कोसी में अवैध खनन पर चार सप्ताह में जवाब मांगा

नैनीताल। हाईकोर्ट ने बुधवार को ऊधमसिंह नगर में कोसी नदी में अवैध रूप से किए जा रहे खनन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। न्यायालय ने सरकार से चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। कोर्ट ने जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर को निर्देश दिए हैं कि वह मौका मुआयना कर सात अप्रैल तक रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें, जिससे कोर्ट को पता चल सके कि वहां पर अवैध रूप से खनन हो रहा है अथवा नहीं? मामले की अगली सुनवाई के लिए सात अप्रैल की तिथि नियत की है। सुनवाई मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई। बाजपुर निवासी रमेश लाल की ओर से मामले में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें कहा है कि ऊधमसिंह नगर में जहां पर भी कोसी नदी गुजर रही है, उन क्षेत्रों में अवैध रूप से खनन कार्य किया जा रहा है। जबकि इन क्षेत्रों में कोई माइनिंग के पट्टे लीज पर नहीं दिए गए। याचिकाकर्ता ने अवैध रूप से हो रहे खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की है। बुधवार को सुनवाई में हाईकोर्ट ने सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।


Exit mobile version