कोषागार संगठन ने की लेखा संवर्ग की भांति पैरिटी प्रदान करने की मांग

ऋषिकेश। कोषागार कर्मचारी संगठन ने राज्य सचिवालय के लेखा संवर्ग की भांति पैरिटी प्रदान करने की गुहार लगाई है। बुधवार को संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। विस अध्यक्ष ने मामले में मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराने की बात कही।
बुधवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर कोषागार कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें कोषागार संवर्ग को उत्तराखंड राज्य विभाग अधीनस्थ लेखा संवर्ग अराजपत्रित सेवा नियमावली 2019 से पृथक किए जाने के संबंध में 6 सूत्रीय मांगें उठाई गईं। उत्तराखंड कोषागार कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के प्रांतीय महामंत्री यतिन शाह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा है कि कोषागार संगठन द्वारा कोषागार कार्मिकों को राज्य सचिवालय के लेखा संवर्ग की भांति पैरिटी प्रदान की जाए। कहा कि इस संबंध में उच्च न्यायालय ने भी निर्णय दिया है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर कोषागार कर्मचारी संगठन की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया जाएगा। इस अवसर पर कोषागार देहरादून के जिला अध्यक्ष संदीप जोशी, उधमसिंहनगर कोषागार के जिला महामंत्री रवि थपलियाल, उप कोषागार ऋषिकेश के हिमांशु जैन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Exit mobile version