कोरिया में कोरोना के 72,883 नए मामले आए सामने

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के 72,883 नए मामले दर्ज किए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 26,290,877 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने बताया कि दैनिक कोरोना संक्रमण 23,765 मामले पिछले दिन की तुलना में, एक सप्ताह पहले 62,260 से अधिक रहा था। उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते में नए मामलों की दैनिक औसत संख्या 53,112 थी।
एजेंसी के मुताबिक कोरोना के नए मामलों में 50 विदेश से आए हुए संक्रमित यात्री भी शामिल हैं। विदेशों से आये संक्रमितों के आंकड़े कुल मिलाकर 70,534 हो गए और संक्रमितों में से 412 मरीज गंभीर हालत में हैं, जो पिछले दिन की तुलना में एक कम है। उऩ्होंने बताया कि इसी अवधि में 29 मरीजों की मौत होने मृतकों की संख्या बढक़र 29,748 हो गई।