कूटरचित दस्तावेजों से विदेश भेजने का आरोप

पीड़ित ने आईलेट संचालक के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

काशीपुर। गदरपुर के ग्राम सकेनिया निवासी व्यक्ति ने आइलेट सेंटर संचालक पर विदेश भेजने के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगाकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सकेनिया निवासी मनोज कुमार ने शुक्रवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि कुछ माह पूर्व उन्होंने बाजपुर के ग्राम जोगीपुरा निवासी एक व्यक्ति से विदेश जाने के लिए संपर्क किया था। उक्त व्यक्ति का रामराज रोड पर आईलेट सेंटर है। उन्होंने अपने और पत्नी के दस्तावेज आईलेट सेंटर स्वामी को दे दिए और न्यूजीलैंड जाने के लिए वीजा तैयार कराने को कहा। मनोज ने आरोप लगाया कि आइलेट संचालक ने उनके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हें न्यूजीलैंड भेज दिया। जानकारी होने पर उन्हें सिंगापुर से ही वापस लौटना पड़ा। मनोज के अनुसार जब उन्होंने आईलेट सेंटर के स्वामी से इस संबंध में संपर्क किया, तो वह टालमटोल करने लगा। आरोपी ने उसकी पत्नी का पासपोर्ट देने से भी इंकार कर दिया। पासपोर्ट देने की एवज में वह 70 हजार रुपए की मांग कर रहा है। जबकि उनके अब तक करीब चार लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version