कूड़े से उपयोगी वस्तुएं बनाएं और जीतें ईनाम
ऋषिकेश। यदि आप में हुनर है तो आप भी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत टायकैथोलिन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर ईनाम जीत सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा। दो अक्तूबर गांधी जयंती के मौके पर केंद्र सरकार और नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से सभागार में वेस्ट वारियर्स ने कूड़े से बनाए गए खिलौनों (बोतलों के गमले, पायदान, सूत कातने का चरखा और अन्य सजावटी वस्तुओं) की प्रदर्शनी लगाई गई। पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर सिंह मारवाह ने कूड़े से बनाए गए खिलौनों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। ईओ मारवाह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से टायकैथोलिन प्रतियोगिता आयोजित की गई है, इसमें कूड़े से खिलौने व अन्य उपयोगी सामग्रियां बनाई जाएंगी। उन्होंने टायकैथोलिन प्रतियोगिता में क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की। मौके पर वेस्ट वारियर्स राहुल और प्रेम आदि मौजूद रहे।