कूड़े के ढ़ेर में लगी आग से धुंए का गुबार

रुद्रपुर। आदर्श कालोनी सुभाष कॉलोनी मुख्य मार्ग स्थित एक खाली पड़े भूखंड पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। सोमवार की दोपहर को अचानक कूडे के ढ़ेर में आग लग गई। आग इतनी तेज की धुंए का गुब्बार आसमान छूने लगा और हवा चलने के कारण धुंआ आसपास के इलाकों में छा गया। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर आग लगी थी, उसके आसपास मकान में धुंआ भर गया। साथ ही आग की लपटें भी मकान की ओर बढ़नें लगी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों का कहना था कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि घरों की ओर बढ़ रही थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।