कूड़ा निस्तारण को लेकर डीएम हुए सख्त
नई टिहरी। कूड़ा निस्तारण को लेकर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने सख्त रुख अख्तियार किया है। गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर पालिका को न उपलब्ध कराने या कूड़ा उपलब्ध न कराने वाले सरकारी कर्मचारियों के वेतन रोकने सहित आवंटित सरकारी आवासों को निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी। इसी क्रम में शुक्रवार को ई व सी ब्लाक के 48 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर शाम पांच बजे तक जबाब मांगा है। बीते सोमवार से डीएम मंगेश घिल्डियाल ने टिहरी जनपद की सभी पालिकाओं व पंचायतों में कूड़े निस्तारण को लेकर सोर्से से सेग्रीगेशन के काम को शत-प्रतिशत करने को अभियान छेड़ा हुआ है। इसमें वार्डों व मोहल्लों में आम लोगों को सेग्रीगेशन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग न देने पर कार्यवाही की बात डीएम ने कही है। डीएम स्वयं प्रत्येक मौहल्ले में जागरूक आम लोगों से सीधे बात कर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि कूड़े का निस्तारण सोर्स से ही करना होगा। तभी जाकर कूड़े का निस्तारण प्रोपर किया जा सकेगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना ही होगा। डीएम ने उन महिलाओं को पुरस्कृत करने की बात भी कही, जो गीले व सूखे कूड़े को सोर्स से ही पालिका को उपलब्ध करवायेंगी। डीएम ने बताया कि नगर के आम लोगों को भी इसे लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है।