कोलतार से भरा अनियंत्रित ट्रक पलटा, पांच वाहन क्षतिग्रस्त

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात को एक डंपर अनियंत्रित होकर घसिया महादेव मंदिर के समीप पलट गया। जिसके कारण सड़क पर खड़े पांच दोपहिया वाहन ट्रक के नीचे आकर चकनाचूर हो गए। पुलिस के अनुसार डंपर ऋषिकेश से तारकोल के ड्रम लेकर कर्णप्रयाग की तरफ जा रहा था। जो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। डंपर में तारकोल के ड्रम रखे होने के चलते फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। श्रीनगर फायर स्टेशन के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि रात 1 बजे के करीब एक डंपर घसियामहादेव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। कहा कि डंपर के पलटने से सड़क पर तारकोल फैल गया है। साथ में ट्रक के नीचे पाच दोपहिया वाहन दब गए। इससे उनकी टंकी फट गई और पेट्रोल सड़क पर फैल गया। उन्होंने बताया कि कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए जब तक वहां से सारा ज्वलनशील पदार्थ हटाया नहीं गया, तब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ही मौजूद रही।