25/11/2024
केमएवीएन कर्मियों के साथ सिने कलाकार हेमंत पाण्डे ने लगाया पौधा
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर में केएमवीएन कर्मियों का नियमितीकरण को लेकर आंदोलन 144वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे टीआरसी पहुंचे। जहां उन्होंने पौधरोपण कर आंदोलन को अपना सहयोग दिया। इस दौरान उन्होंने केएमवीएन कर्मियों के पौधरोपण की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है। जो आने वाले समय में एक नजीर बनेगा। यहां हर सिंह, शेर सिंह, वेद प्रकाश, पदम सिंह, रचना, गोपाल बिष्ट, नरेंद्र थापा, दीपक, राजेंद्र सिंह, महेश कुमार, शोभाराम, सौरभ खोलिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।