कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने किया सफाई कार्यक्रम एवं माघ खिचड़ी भोग का आयोजन

अल्मोड़ा। 24-01-2021

कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा आज 24 जनवरी 2021 को शिव मंदिर ढुंगाधारा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यों द्वारा प्रातः 8:00 बजे शिव मंदिर की साफ सफाई की गई तत्पश्चात समिति के कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी द्वारा सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया। मंदिर में भोग लगाने के पश्चात मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं तथा नागरिकों को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। आज एकादशी तिथि के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान सहित माघ माह के इस पावन दिन पर समिति द्वारा भविष्य में भी लगातार स्वच्छता कार्यक्रम किए जाने तथा मंदिर परिसर को हमेशा स्वच्छ रखने तथा अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ साफ रखने का संकल्प लिया। आज के कार्यक्रम में कमल कुमार बिष्ट, मंजू बिष्ट, दीपक पांडे, भुवन चंद्र त्रिपाठी, वंदना भंडारी, उमा, हेमंत रावत, दिव्यांशु, चित्रांशी आदि लोग उपस्थित रहे।