कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने चलाया बालेश्वर वार्ड में सफाई अभियान

कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा का स्वच्छता अभियान जारी है जिसमें आज दिनांक 13 सितंबर को समिती ने ढुंगाधारा मोहल्ला बालेश्वर वार्ड में सफाई कार्य किया। संयोजक ज्योति सतवाल ने बताया कि हमारा विगत कई दिनों से बड़ी संख्या के साथ समिति के पदाधिकारी सदस्यगण निस्वार्थ भाव से जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में अपना योगदान दे रहे हैं। समिति की महासचिव वंदना सिंह के नेतृत्व में समिति द्वारा भविष्य में कई और जनहितकारी कार्यक्रमों को चलाया जाएगा। समिति की अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने कहा कि समिति द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों को आज की गंभीर जरूरत बताया। कोरोना काल इस महामारी से आज जनता ही नहीं हर व्यक्ति व क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है हमें धैर्य के साथ जिसका सामना करते हुए जनहित, राष्ट्रहित एवं जरूरतमंदों के हित में लगातार निस्वार्थ भाव से कार्य करने की आवश्यकता है, और संतोष व्यक्त किया कि हमारी समिति अपने लक्ष्यों को पूर्ण ईमानदारी के साथ सफलतापूर्वक कर रही है। आज के सफाई, स्वच्छता अभियान में समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ,अध्यक्ष मंजू बिष्ट, महासचिव वंदना सिंह, संयोजक ज्योति सतवाल, कोषाध्यक्ष भुवन चंद त्रिपाठी,रमेश तिवारी, विमला नगरकोटी, मनोज रावत, नीमा नगरकोटी, भगवती तिवारी, दीपक कांत पांडे, गीता बिष्ट आदि ने अपना अमूल्य समय दिया।