कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति का वृक्षारोपण, सफाई अभियान लगातार जारी

कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अपने सफाई अभियान को लगातार जारी रखे हुए है। आज 26 जून को समिति द्वारा सफाई कार्यक्रम के साथ साथ ढुंगाधारा पुनर्वास केंद्र में मास्क वितरण का कार्य भी किया गया। तथा समिति सदस्यों ने अवनी वन में वृक्षारोपण भी किया और साथ-साथ सेल टैक्स, इनकम टैक्स के पास सैनिटाइजेशन का भी कार्य किया गया। समिति द्वारा लगातार स्वच्छता का कार्यक्रम के साथ वृक्षारोपण एवं सैनिटाइजेशन आदि का कार्य भी लगातार किया जा रहा है तथा समिति लोगों को जागरुक करने का कार्य भी कर रही है। समिति महासचिव वंदना भंडारी व ज्योति सतवाल के अथक परिश्रम से यह कार्य किया जा रहा है। ज्योति सतवाल द्वारा अवगत कराया गया कि समिति के माध्यम से लगातार लगातार सफाई, वृक्षारोपण, मास्क वितरण तथा अन्य कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें सभी लोगों से जुड़ने की भी अपील की गई है। आज के इस कार्यक्रम में ज्योति सतवाल, वंदना भंडारी, विमला नगरकोटी, अंशिका, कमल कुमार बिष्ट, मंजू बिष्ट तथा अन्य कई लोग उपस्थित रहे।