किटी ठगी में दंपति समेत तीन लोगों पर मुकदमा

देहरादून। किटी ठगी में दंपति समेत तीन लोगों के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है रकम दो गुना करने का लालच देकर पीड़ित से रकम ली गई। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमरजीत सिंह निवासी पटेलनगर ने एसीजेएम कोर्ट में वर्ष 2020 में अपील की। आरोप लगाया कि विशाल शर्मा, उसकी पत्नी सूक्ष्म शर्मा निवासी पूर्वी पटेलनगर किटी का धंधा करते थे। इसके लिए उन्होंने कर्मचारी रखे हुए थे। आरोप है कि उन्होंने पीड़ित से समृद्धि ग्रुप के नाम से चालीस हजार रुपये लिए। तय समय पर उनकी दोगुनी रकम तो दूर, मूल रकम भी वापस नहीं लौटाई। आरोप है कि वर्ष 2019 में अपनी रकम मांगने वह आरोपियों के घर गए। वहां उनके साथ गाली-गलौच की गई। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी। कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट की शरण ली। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।