
देहरादून। देहरादून में किटी के नाम पर एक महिला से पांच लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ पीडि़त महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आगे की चांज शुरू कर दी है। दरअसल, नया गांव निवासी रचना दत्ता ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि ऊषा नागर किटी का काम करती है। रचना दत्ता ने ऊषा नागर के पास पौने पांच लाख रुपये जमा करवाए थे। समय पूरा होने के बाद महिला ने पैसे देने से पहले आनाकानी करने लगी और बाद पैसे वापस देने से साफ मना कर दिया।
मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर भिखारी सहसपुर में गिरफ्तार: पुलिस ने विकासनगर की लांघा रोड स्थित फैक्ट्री में चोरी की नीयत से घुसे मुजफ्फरनगर उप्र के हिस्ट्रीशीटर गुलाब उर्फ भिखारी को गिरफ्तार किया है। अक्टूबर में मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद वह यहां आकर सहसपुर इलाके में रह रहा था। सहसपुर थाने की पुलिस के अनुसार लांघा रोड स्थित एल्डर पानावो कंपनी में सोमवार रात एक व्यक्ति चोरी करने के इरादे से घुसा। कंपनी में गार्ड महावीर सिंह रावत की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने अपनी पहचान गुलाब उर्फ भिखारी निवासी मंसूरपुर जिला मुजफ्फनगर उप्र बताया। मंसूरपुर थाने की पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि भिखारी वहां का हिस्ट्रीशीटर है। अक्टूबर माह में पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी। थाना सहसपुर के एसएसआई कुलदीप पंत के अनुसार आरोपित के खिलाफ चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। हिस्ट्रीशीटर उसके खिलाफ थाना मंसूरपुर और थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर में 18 मुकदमे पहले दर्ज हैं।