06/12/2024
किशोरी से दुराचार में युवक पर मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)। किशोरी को बहला फुसलाकर खेतों में ले जाकर उसके साथ दुराचार करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता के साथ थाने पहुंची क्षेत्र की किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक उसे बहला फुसलाकर खेतों में ले गया। वहां आरोपी युवक ने उसके साथ दुराचार किया। किशोरी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी गुलबहार निवासी सिरचदी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।