
विकासनगर। डाकपत्थर पुलिस ने किशोरी से छेड़खानी और उसकी फोटो एडिट कर वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फोटो वायरल कर नाबालिग से शादी के लिए उसके परिजनों पर दबाव बना रहा था। चौकी क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिसंबर 2020 में उन्होंने सहारनपुर निवासी मुकीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम खुर्द थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर यूपी से दिसंबर 2020 में मकान का कार्य करवाया। कार्य समाप्त होने पर आरोपी मुकीम ने उसकी नाबालिग बेटी से शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन उन्होंने बेटी के नाबालिग होने व आरोपी के पहले से शादीशुदा होने के चलते इनकार कर दिया। बताया कि आरोपी ने मकान निर्माण के दौरान उसकी नाबालिग बेटी के फोटो चोरी छिपे लिए थे। जिसे आरोपी ने अपने घर जाकर फोटो एडिट कर अपनी फोटो के साथ उसकी बेटी को फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और नाबालिग बेटी से शादी का दबाव बनाने लगा। चौकी प्रभारी डाकपत्थर कुंदनराम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हरबर्टपुर तिराहे से गिरफ्तार किया है। बताया कि आरोपी मुकीम को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसआई नीमा, कांस्टेबल धर्मेंद्र, सचिन आदि मौजूद रहे।






