किशोरी ने गंगनहर में लगाई छलांग

रुड़की। परिजनों की डांट से नाराज किशोरी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। पुलिस गंगनहर में किशोरी की तलाश कर रही है। शुक्रवार दोपहर के समय स्कूल ड्रेस पहने एक छात्रा नेहरू स्टेडियम के आसपास घूम रही थी। कुछ देर बाद वह नए पुल के पास पहुंची। अचानक उसने पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी। किशोरी के गंगनहर में कूदते ही वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पीछे से किशोरी के पिता भी पहुंच गए। इंस्पेक्टर गंगनहर एश्वर्य पाल ने बताया कि सत्रह साल की किशोरी सिविल लाइंस क्षेत्र के एक स्कूल में ग्यारवीं की छात्रा है। इसी साल उसने प्रवेश लिया है। बताया कि शुरूआती जांच में आया कि कोई विषय लेने को लेकर परिजनों ने उसे डांट दिया था। छात्रा अंबर तालाब निवासी है। छात्रा की तलाश की जा रही है।


Exit mobile version