युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
ऋषिकेश। डोईवाला कोतवाली के कुडकावाला गांव में एक युवक ने संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उसके इस आत्मघाती कदम से परिजन सकते में हैं। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक कुडकावाला में जय सिंह का आवास है। शनिवार को सूचना मिली कि उनके पुत्र ने खुदकुशी कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने खुदकुशी करने वाले युवक की शिनाख्त जीवन सिंह (22) पुत्र जय सिंह के रूप में करायी है। उन्होंने बताया कि जीवन सिंह नशे का आदी था, इसके चलते वह पिछले दिनों छत से गिरकर घायल हो गया था और उसके सिर पर चोट लगी थी। इसके, चलते वह डिप्रेशन में रहता था। शनिवार को वह घर पर अकेला था। परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे। संभवतया डिप्रेशन के चलते उसने घर में अपने को अकेला पाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कुछ देर बाद घर पहुंचे परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की।