किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपितों पर केस दर्ज

रुडकी। किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुराचार किए जाने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ अपहरण दुराचार तथा पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़त किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। नगर क्षेत्र के एक के मोहल्ला निवासी व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। शाम के समय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में वापस अपने घर पहुंच गई। उससे परिजनों द्वारा पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि दो युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। जिनमें से एक युवक द्वारा उसके साथ दुराचार किया गया बाद में उसे छोड़ दिया गया। किसी प्रकार से वह घर तक पहुंची है। पीडि़ता द्वारा एक आरोपित का नाम जावेद बताया गया है जबकि दूसरा अज्ञात है। पीडि़त पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नामजद तथा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण, दुराचार तथा पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली ने बताया कि पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया । मामले की विवेचना महिला उप निरीक्षक को सौंपी गई है आरोपितों की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।