निधि हत्याकाण्ड के तीनों आरोपी गिरफ्तार

रुडक़ी। हरिद्वार जिले की गंंगनहर कोतवाली के कृष्णा नगर में घर में घुसकर छात्रा निधि की गला रेत कर हत्या करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपित को पुलिस घटना के दिन ही गिरफ्तार कर चुकी है। गंगनहर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि मुख्य आरोपित हैदर अली के दोनों फरार साथी आरिफ उर्फ रिहान निवासी शाहपुर और शारिक निवासी शाहपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपित हैदर अली निधि को पिछले तीन साल से जानता था। युवती उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी। इसी के चलते हैदर अली ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पेपर कटर से युवती की गला रेत कर हत्या कर दी।

 

दिनदहाड़े घर में घुसकर तीन युवकों ने की युवती की गला रेतकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version