किशोरी की मां की तहरीर पर नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज
नैनीताल। थर्टी फर्स्ट की रात्रि तल्लीताल काठबांस क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में किशोरी के सेनिटाइजर पीने के मामले में आरोपी परिवार के नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर तल्लीताल थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वहीं पीडि़ता की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका हल्द्वानी स्थित अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक किशोरी की मां का आरोप है कि आरोपी उनको कई बार परेशान करते रहते हैं। थर्टी फर्स्ट की रात्रि भी आरोपी उनकी बेटी के साथ गाली-गलौज, मारपीट करने लगे। जिससे डरकर उनकी बेटी ने सेनिटाइजर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह अब भी जिंदगी के लिए जूझ रही है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर काठबांस निवासी संतोष कुमार समेत 9 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई दीपक बिष्ट को सौंपी गई है।