किशोरी के अपहरण में दो पर मुकदमा

रुडकी। संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिल पाई। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री 27 मई की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कहीं भी कोई पता नहीं चला। शाम के समय कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि दूसरे मोहल्लों के रहने वाले दो युवकों को उनकी पुत्री को बाइक पर ले जाते देखा गया है लेकिन वह उनके नाम नहीं जानते। केवल इतना जानते हैं कि वह दूसरे मोहल्ले के रहने वाले हैं। इस संबंध में पीडि़त पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पीडि़त पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली को सौंपी गई है।


Exit mobile version