28/03/2023
किशोर गंगनहर में डूबकर लापता

रुडकी। धनौरी में किशोर गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। डूबने की सूचना किशोर के साथ गंगनहर पर गए उसके साथियों ने दी। 14 वर्षीय अर्श पुत्र मुरसीलन निवासी ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला अपने ही गांव के तीन अन्य बच्चों के साथ बीते सोमवार दोपहर घर से गंगनहर धनौरी गया था। पिता ने साथ गए तीनों साथियों पर उसे गंगनहर में धक्का देने का आरोप लगाया है। जबकि साथ गए तीनों साथियों का कहना है कि वह धनौरी गंगनहर में नहाने के इरादे से सीढ़ियों पर बैठे थे। चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर का कहना है बच्चे के पिता की ओर से तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बच्चे की तलाश की जा रही है।