Site icon RNS INDIA NEWS

बिजली चोरी में 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की। ऊर्जा निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 21 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले प्रकाश में आए। सभी आरोपियों के खिलाफ चालान रिपोर्ट के साथ पुलिस को तहरीर दी गई। ऊर्जा निगम की ओर से लगातार बिजली चोरी रोकने तथा राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नारसन क्षेत्र में विभिन्न गांव में चलाए गए अभियान के अंतर्गत अवर अभियंता ईश्वरचंद्र द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमें बिजली चोरी के मामले प्रकाश में आए। मुंडलाना क्षेत्र में अवर अभियंता शेरपाल ने राजस्व वसूली तथा चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। कुल 21 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले प्रकाश में आए। इन सभी के खिलाफ अवर अभियंताओं ने चालान रिपोर्ट तैयार कर पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं।


Exit mobile version