किसानों ने सचिव को बंधक बना समिति में की तालाबंदी
रुड़की। कोटे में धांधली का आरोप लगाकर किसानों ने इकबालपुर समिति के बाहर गन्ना विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामा होता देख समिति के कर्मचारी भी वहां से निकल गए। गुस्साए किसानों ने समिति सचिव को उनके कार्यालय में बंधक बनाकर तालाबंदी कर दी। इस दौरान कई घंटों तक इकबालपुर गन्ना समिति में हंगामा होता रहा। किसान संगठन के कई पदाधिकारी भी किसानों के समर्थन में आ गए। शुगर मिलों के पेराई सत्र में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। कुछ महीनों से किसान समय पर गन्ना पर्ची नहीं मिलने की शिकायत करते आ रहे हैं। इसके अलावा सोमवार को बड़ी संख्या में किसान इकबालपुर गन्ना समिति पहुंच गए। जहां उन्होंने गन्ना विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। किसानों ने आरोप लगाया कि गन्ना पर्ची के बेसिक कोटे में धांधली बरती जा रही है। समय पर किसानों को गन्ना पर्ची नहीं मिल रही है। किसान कई बार इस संबंध में गन्ना विभाग के अधिकारियों और समिति सचिव को शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सभी शुगर मिलों पर अतिरिक्त गन्ना खरीदने का भी आरोप लगाया है। जिसको लेकर सोमवार को सैकड़ों संख्या में किसान मुखर हो उठे और समिति सचिव कुलदीप तोमर को कार्यालय में बंद कर तालाबंदी कर दी। इस दौरान समिति में कई घंटे तक हंगामा होता रहा। विभाग ने अपने स्तर से किसानों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस दौरान किसान संगठन के पदाधिकारी भी किसानों को समर्थन देने वहां पहुंच गए। किसानों ने आरोप लगाया कि समिति सचिव किसानों की समस्याओं को समाधान कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। इस दौरान टीटू, मोनू त्यागी, पवन त्यागी, नीरज त्यागी, अमित त्यागी, कामेश त्यागी, विंशु, शंकर, रहमान, हामिद, उस्मान, कादिर और नीरज आदि किसान मौजूद रहे। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया की शुगर मिलों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर ज्यादा इंडेंट जारी करने को लेकर वार्ता की जाएगी। ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।