किसानों को एसएमएस के जरिए मिलेगी गन्ना पर्ची, समिति में कराएं अपना मोबाइल नंबर अपडेट

ऋषिकेश। सहकारी गन्ना विकास समिति एसएमएस के जरिए किसानों को गन्ना पर्ची पहुंचाएगी। समिति ने गन्ना किसानों से समिति में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के निर्देश दिए हैं। सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला के सचिव शीशपाल सिंह ने कहा कि पेराई सत्र 2022-23 हेतुनवाचार सेवाओं की जानकारी किसानों को सही समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी। गन्ना आपूर्ति संबंधी व्यवस्था को सुगम बनाये जाने के लिए एसएमएस के माध्यम से गन्ना पर्ची किसानों के मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। इसके लिए समस्त कृषक अपना मोबाइल नम्बर समिति कार्यालय में पंजीकृत करवा लें। जिन कृषकों ने मोबाइल समिति मेंपंजीकृत करवा लिया है, वह अपने मोबाइल नम्बर की जांच कर लें। अगर मोबाइल में एसएमएस का इनबॉक्स भरा होने, मोबाइल स्विच ऑफ होने, नेटवर्क क्षेत्र सेबाहर होने की स्थिति या फिर डीएनडी सेवा एक्टि वेट होने पर एसएमएस पर्ची का संदेश 24 घंटे बाद स्वतः निरस्त हो जायेगा। इसके कारण कृषकों को अपनी गन्ना पर्ची की जानकारी प्राप्त नहीं हो पायेगी। इसलिये सभी किसान समय से पर्ची प्राप्त करने के लिए मोबाइल को चार्ज रखें तथा मैसेज इनबॉक्स खाली रखें। एसएमएस गन्ना पर्ची प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। इसके अलावा सभी सूचनाएं यूके केन एप के माध्यम से ली जा सकती है।

error: Share this page as it is...!!!!