किसानों को समय पर नहीं मिल रहा बीज, खाद

विकासनगर। तहसील क्षेत्र के किसानों को सहकारी समिति से बीज खाद नहीं मिलने से उनमें नाराजगी है। किसानों ने सहकारिता मंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द खाद बीज मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि दूरस्थ गांवों के किसानों की सुविधा के लिए जाड़ी, बेगी, भंद्रौली, केराड़, त्यूणी में दीर्घाकार बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति खोली गई हैं। लेकिन इनमें से किसी भी समिति में समय पर खाद बीज नहीं आ रहा है। समितियां किसानों के हित में कोई भी काम नहीं रही हैं। गेहूं, जौ, मक्का, बाजरा, धान, मटर, आलू, अरबी, फ्रेंच बीन, टमाटर की बुआई€ के समय बीज के लिए किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है। जब खाद की जरूरत होती है तब भी समिति के कर्मचारी उपलब्धता नहीं होने की बात कह देते हैं। जबकि पूरे क्षेत्र में बेमौसमी सब्जी और अन्य नगदी फसलों का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है। लेकिन विभाग किसानों को प्रोत्साहन देने के बजाय उन्हें मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित कर रहा है। किसानों ने समितियों के माध्यम से समय पर खाद बीज मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, दलवीर, आनंद सिंह, चरण सिंह, महावीर सिंह, जगत सिंह, मेजर सिंह, प्रताप सिंह, संतराम, जगवीर, सुंदर सिंह, लेखराज आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!