किसानों को अपने उत्पाद बाजार में बेचने का मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों का आश्वस्त किया है कि नये कृषि कानून उनके फायदे के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को नये बाजार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही मंडी सिस्टम को भी मजबूती प्रदान करना चाहती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार साफ नीयत से काम कर रही है और किसान देश को आत्मनिर्भर भारत अभियान में आगे बढ़ायेंगे। आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि नये कृषि कानून को लेकर गलत भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पाद बाजार में बेचने का मौका मिलना चाहिए। पहले किसान बाजार तक नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन नये कानून द्वारा उन्हें अपने उत्पाद बेचने के कई विकल्प मिल सकेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को नये कानून का डर केवल इसलिए है क्योंकि उन्हें पुरानी सरकारों से धोखा मिला है।