बिना सहमति के नहीं काटने देंगे नाप भूमि

लोनिवि अवैध रूप से कटान करती है तो करेंगे विरोध

बागेश्वर। कम्पास तोक से तल्ला मनकोट संपर्क मार्ग के निर्माण पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा किसानों की कृषि और नाप भूमि बिना उनकी सहमित के नहीं काटने देंगे। उन्होंने जिला मुख्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन कर मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कम्पास तोक से तल्ला मनकोट तक संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। भूमि का चयन कर उसमें पीलर भी लगाए गए हैं। लेकिन सडक़ का निर्माण दूसरे स्थान से हो रहा है। जिससे किसानों की नाप और कृषि भूमि को नुकसान हो रहा है। कहा सडक़ निर्माण के लिए किसानों से किसी भी प्रकार की सहमति भी नहीं ली गई है और न ही कानूनी रूप से भूमि का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने कहा लोनिवि अवैध रूप से कटान करती है तो उसका विरोध किया जाएगा। कहा यदि किसानों की अनदेखी हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां पुष्पा देवी, बसंती देवी, खिला चौबे, विनोद कुमार चौबे, रेतवी देवी, नंदा बल्लभ, मोहन चंद्र, केवलानंद, पूरन चंद्र, धर्मानंद आदि रहे।


Exit mobile version