किसान सहकारी समितियों पर खाद की कमी से किसान परेशान

हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी क्षेत्र में किसान साधन सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिलने से किसान परेशान होने के साथ ही नाराज भी है। यहां से मिलने वाली सुविधाओं से किसान वंचित हो रहे है। इधर, अफसर भी साधन समितियों की सुध नहीं ले रहे हैं। किसानों ने समिति पर जल्द खाद मुहैया कराने की मांग की है। पथरी क्षेत्र के गांव के किसानों को किसान सहकारी साधन समितियों पर खाद नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते किसानों में भारी रोष पनप रहा है। किसानों को फसलों की जरूरत के लिए निजी दुकानों से महंगा खाद उठाना पड़ रहा है। किसान मास्टर सुदेश, सुखदेव, पवन सैनी, देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सुरेश कुमार आदि बताते हैं कि यूरिया और डीएपी के लिये साधन समिति के चक्कर काट रहे हैं। किसानों को किसान सहकारी साधन समिति से राशन कार्ड व आधार कार्ड के जरिये खाद मिलता है। जिसका पैसा किसानों के खाते से कट जाता है। लेकिन समिति पर खाद नहीं होने से किसानों को मजबूर होकर निजी दुकानों से महंगा खाद कर्ज पर उठाना पड़ रहा है।
इसी तरह फेरुपुर, धनपुरा, चांदपुर, मुस्तफाबाद, पदार्था, अम्बुवाला, झाबरी, रानीमजरा, बिशनपुर, कुंडी, शाहपुरा, धारिवाला, बादशाहपुर, पथरी, पुरषोत्तम नगर, भुवापुर, चमरावल, दिनारपुर, सुभाषगढ़ आदि गाँव में स्थित साधन सहकारी समिति भी प्रतिदिन यूरिया व अन्य खाद की कमी होने के कारण किसान परेशान होते हैं। समिति की ओर से बाबू नरेश का कहना है कि समिति पर जो किसान पंजीकृत हैं। जिनको लोन व चेक पर कृषि बीज और खाद मुहैया कराई जाती है। समय से लेन-देन करने वाले किसानों को ही लाभ मिलता है। किसानों को जल्द खाद मुहैया कराई जाएगी। इधर एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा कि अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी मांगी गई है कि किसानों को खाद क्यों नहीं मिल पा रही है।