कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा
अल्मोड़ा। कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और प्रदेश किसान मोर्चा के महासचिव भानु प्रकाश जोशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष को दिए पत्र में सभी दायित्व वापस लेकर पार्टी छोडऩे की पेशकश की है। कांग्रेस प्रदेश किसान मोर्चा महासचिव एवं जिला महामंत्री रहे जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष को दिए पत्र में कहा कि वह पार्टी 1232-2उनका इस्तीफा देने का उद्देश्य कोई नाराजगी या किसी के साथ आपसी मतभेद नहीं है। वह निस्वार्थ भाव से अल्मोड़ा विधानसभा की जनता की सेवा करना चाहते हैं। कहा कि किसी कार्य के लिए किसी से पूछने की आवश्यकता ना पड़े और जनता का विश्वास सुनिश्चित हो सके। विकास में जातिवाद, परिवारवाद आदि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहता हूं। जिस कारण में पार्टी के प्राथमिक सदस्यता सहित अपने पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से उनके दिए गए सभी दायित्व लेने और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से मुक्त करने की मांग की है।